दूरी का स्पर्श

15-04-2022

दूरी का स्पर्श

डॉ. दीप्ति गुप्ता (अंक: 203, अप्रैल द्वितीय, 2022 में प्रकाशित)

मूल रचना: Touch of Distance
मूल रचनाकार: सर्बिया (यूरोप) की प्रख्यात वरिष्ठ कवयित्री ‘मिलिका लिलिक’ (Milica Lilic) 
अनुवादक: डॉ. दीप्ति गुप्ता

दूर की बात जान लेने वाले मेरे हाथ 
जादू-टोने वाले ओझा के हाथों 
की तरह तपते हुए
मेरी सोच के अनुसार जुम्बिश करते हैं 
अपनी चुनी हुई चीज़ को छूते हैं! 
 
ऐसे ही एक पल में वे तुमसे टकराए थे 
वे आँखों से बेहतर देख पा रहे थे 
उन्होंने निर्दोषता से मेरी रहनुमाई की 
तुम्हारे वुजूद अनेक एहसास हमेशा 
मुझे आकर्षित करते रहे! 
 
मैं एक या दो ही शब्द लिखती हूँ कि 
तभी अपने भीतर और आस-पास इन्द्रधनुष 
की झलक का एहसास होता है 
 
तेज़ गति वाली दो जल-धार 
जैसे परस्पर विलय हुई हों 
शब्दों की शक्ति से परिचित 
यह उनको नीचे की ओर गति से बहाता है 
 
मूल की शक्ति से समन्वित हुए
मन में जो खरा है और सच्चा है, वो 
अन्तरतम की तपिश से बाहर की ओर 
अंदर के गहन रास्ते से बह निकलता है
 
मैं शब्दों को एक–एक करके छूती हूँ 
वे सहज ही ऊर्जा का संचार करते हैं 
इनका आप तक पहुँचना 
आपको उल्लास से भरता है 
 
तभी तुम मेरे लिए सारे दरवाज़े 
खोल देती हो–एक नारी 
तुमको क्या तोड़ता है, इस बारे में 
तुम्हें पता नहीं चल पाता 
 
या आग सा स्पर्श अथवा शब्दों की ताक़त 
इनमें से कोई एक है 
तुमको पराजित कर देता है 
 
तुम्हारे–मेरे दूर, बहुत दूर होने का रहस्य 
जो तुम्हारे साथ एकाकार होने पर अक़्सर 
झिलमिल-झिलमिल झिलमिलाता है!

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें