बाहर जाकर खेलो
संजीव ठाकुरखेल रहा है बाहर पिंटू
तुम भी घर से निकलो चिंटू!
बाहर जाओ, दौड़ो, कूदो
क्या टीवी से चिपके हो?
कंप्यूटर से खेल रहे तुम
पके आम से पिचके हो!
बाहर खेल रहे हैं बच्चे
तुम उन सबसे छिपके हो?
बाहर जाकर खेलो चिंटू
बाहर खेल रहा है पिंटू!