(स्थान-5 मात्रा उच्चारण)
'राना' अंकित नाम है, नगर ओरछा धाम।
कहलाते इस क्षेत्र में, प्रभुवर राजाराम॥
राजा है प्रभु ओरछा, अंकित यह इतिहास।
कुँवर गणेशी बाइ का, वर्णन मिलता ख़ास॥
लाला श्री हरदौल का, अंकित भी इतिहास।
भावी माँ की आन हित, तजे प्राण थे ख़ास॥
सुनो कंचना घाट का, अंकित मिलता नाम।
राज छतरियाँ हैं बनीं, नगर ओरछा धाम॥
बजरंगी श्री छारकी, पावन है स्थान।
अंकित सब अभिलेख हैं, नगर ओरछा गान॥