आत्मविश्वास
संजीव बख्शीअपने निर्णयों को टाँगकर
खूटी में
देखते हैं प्रतिक्रिया
मकड़ियों की
और बन जाते हैं
आत्मविश्वासी।
मतों की गिनती कर
कर लेते हैं अंडरलाईन
उस आत्मविश्वास को
जो
सीमा के सैनिक
खेत के किसान
और मेहनतकश मजदूर के नाम अंकित है।