इंदौर की प्रवासी लेखिका डॉ. वंदना मुकेश को भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा 2024 के लिए डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान

18 Jan, 2025

डॉ. वंदना मुकेश को भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा 2024 के लिए डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान

  • भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हिंदी के विद्वान- बायेँ से – रोचिका शर्मा, डॉ. वंदना मुकेश, नरेश कौशिक, डॉ. हरीश पोपटानी, भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी, भारतीय विद्या भवन के श्री नंद कुमार, समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी
    भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हिंदी के विद्वान- बायेँ से – रोचिका शर्मा, डॉ. वंदना मुकेश, नरेश कौशिक, डॉ. हरीश पोपटानी, भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी, भारतीय विद्या भवन के श्री नंद कुमार, समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी
  • डॉ. वंदना मुकेश लंदन में भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी से सम्मान ग्रहण करते हुए।
    डॉ. वंदना मुकेश लंदन में भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी से सम्मान ग्रहण करते हुए।
  • डॉ. वंदना मुकेश डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान के अवसर पर वक्तव्य देते हुए
    डॉ. वंदना मुकेश डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान के अवसर पर वक्तव्य देते हुए

इंदौर की प्रवासी लेखिका डॉ. वंदना मुकेश को भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा 2024 के लिए डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान

 

सुप्रतिष्ठ प्रवासी रचनाकार डॉ. वंदना मुकेश को भारत के उच्चायोग, लंदन द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2024 के लिए। डॉ. हरिवंश राय बच्चन लेखन सम्मान दिया गया। भारत के उच्चायोग, लंदन द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2006 से प्रति वर्ष यू.के. निवासी हिंदी लेखकों, पत्रकारों, शिक्षकों और संस्थाओं को ब्रिटेन में हिंदी के प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए £251, शील्ड तथा मानपत्र देकर सम्मानित किया जाता है। 

डॉ. वंदना मुकेश को यह सम्मान दिनांक 10/1/2025 को भारतीय उच्चायोग, लंदन में आयोजित विश्व हिंदी दिवस समारोह 2025 के अवसर पर हिंदी लेखन के क्षेत्र में उनकी सक्रिय, एकनिष्ठ रचनात्मतक सेवाओं द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. वंदना मुकेश ने अपने वक्तव्य में भारतीय उच्चायोग के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है। वे ऐसा मानती है कि पुरस्कार जहाँ एक ओर आनंद और ऊर्जा का स्रोत होते हैं वहीं लेखक को समाज के प्रति उसके बढ़े हुए दायित्त्व का बोध कराते है। 

डॉ. वंदना मुकेश इंदौर की रहनेवाली है, उनका प्रारंभिक शिक्षण केंद्रीय विद्यालय इंदौर में हुआ है। वर्तमान में वे इंग्लैण्ड में वॉलसॉल कॉलेज में अंग्रेज़ी (द्वितीय भाषा के रूप में) की प्राध्यापिका है और हिंदी शिक्षण और हिंदी के प्रचार-प्रसार के कार्यों में निरंतर संलग्न रहती हैं। इसके पूर्व भी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग उन्हें उनकी हिंदी सेवाओं के लिए पुरस्कृत कर चुका है। 

इस अवसर पर श्री नरेश कौशिक को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिंदी मिडिया सम्मान, डॉ. हरीश पोपटानी को जॉन गिलक्रिस्ट हिंदी शिक्षण सम्मान तथा हिंदी मेड ईज़ी नामक ऐप को फेड्रिक पिंकट हिंदी प्रचार-प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाओं के साथ हिंदी अताशे डॉ. नंदिता साहू ने किया, स्वागत उद्बोधन समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी ने दिया। श्री विक्रम दोराईस्वानी ने सभी सम्मानितजनों को उनके महत्त्वपूर्ण योगदान पर मानपत्र और पुष्पगुच्छ प्रदान किया, बधाई दी एवं विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के संदेश को पढ़ा। कड़ाकेदार ठंड के पश्चात भी लंदन सहित इंग्लैण्ड के विभिन्न शहरों के गणमान्य हिंदीप्रेमी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंत में जलपान समारोह में सबने स्वादिष्ट समोसों, स्प्रिंग रोल, गुलाबजामुन और गर्मागर्म चाय का आनंद लिया। 

डॉ. वंदना मुकेश को भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा 2024 के लिए डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान

  • भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हिंदी के विद्वान- बायेँ से – रोचिका शर्मा, डॉ. वंदना मुकेश, नरेश कौशिक, डॉ. हरीश पोपटानी, भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी, भारतीय विद्या भवन के श्री नंद कुमार, समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी
    भारतीय उच्चायोग लंदन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सम्मानित हिंदी के विद्वान- बायेँ से – रोचिका शर्मा, डॉ. वंदना मुकेश, नरेश कौशिक, डॉ. हरीश पोपटानी, भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी, भारतीय विद्या भवन के श्री नंद कुमार, समन्वय मंत्री श्री दीपक चौधरी
  • डॉ. वंदना मुकेश लंदन में भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी से सम्मान ग्रहण करते हुए।
    डॉ. वंदना मुकेश लंदन में भारतीय उच्चायुक्त श्री विक्रम दोराईस्वामी से सम्मान ग्रहण करते हुए।
  • डॉ. वंदना मुकेश डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान के अवसर पर वक्तव्य देते हुए
    डॉ. वंदना मुकेश डॉ. हरिवंशराय बच्चन लेखन सम्मान के अवसर पर वक्तव्य देते हुए