भोजपाल साहित्य संस्थान भोपाल व विश्व रंग की संयुक्त व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन

06 Jan, 2026
भोजपाल साहित्य संस्थान भोपाल व विश्व रंग की संयुक्त व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन

भोजपाल साहित्य संस्थान भोपाल व विश्व रंग की संयुक्त व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन

दिनांक 16 नवम्बर 2025—

‘भोजपाल साहित्य संस्थान’ भोपाल के अंतर्गत व्यंग्य भोजपाल व ‘विश्व रंग’ के संयुक्त तत्वावधान में गद्य व पद्य व्यंग्य गोष्ठी का आयोजन 16 नवम्बर को भोपाल हाट परिसर भोपाल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री प्रियदर्शी खैरा तो मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कथाकार श्री मुकेश वर्मा व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री विजी श्रीवास्तव उपिस्थत रहे। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुदर्शन सोनी व बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्य प्रेमी उपिस्थत थे। 

सर्वप्रथम वीणा गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। बिहारी सोनी द्वारा व्यंग्य ‘एक कुत्ते का बयान’, कर्नल डॉक्टर गिरजेश सक्सैना द्वारा ‘कुकर सभा’, अरविंद मिश्रा द्वारा ‘जूते की महिमा’, अशोक व्यास द्वारा ‘मंथन करो मगर किसका’, यशवंत गौरे द्वारा ‘इंसानों से ज़्यादा आजकल जानवरों की चर्चा’, गोकुल सोनी द्वारा ‘आई बड़ी कि आईफोन’, चन्द्रभान राही द्वारा ‘बेलवा पर के बावा’, अनिता द्वारा ‘आभार’ व सुरेश पटवा द्वारा ‘साहित्यिक सम्मानों की बुवाई कटाई का मौसम’, कमल किशोर द्वारा ‘रील के चक्कर में घनचक्कर होता समाज’, मनमोहन समर द्वारा ‘पुलिस का तनाव मुक्ति शिविर’, एस डी श्रीवास्तव द्वारा ‘चीते पर आरूढ़ विकास’, अरुण अर्नब खरे द्वारा ‘चैटजीपीटी व प्रेम पत्र’ तो सुदर्शन सोनी द्वारा ‘चुनावी मौसम में एक नेता का पियक्कड़ से संवाद’ व्यंग्य का पठन किया गया। डॉक्टर प्रतिभा द्विवेदी द्वारा ‘सभी कुंओं में पड़ी भांग’, सुधा दुबे द्वारा ‘जात कुजात’, विजी श्रीवास्तव द्वारा ‘विशिष्ट अतिथि’, मुकेश वर्मा जी द्वारा ‘अपना वोट अपनी सरकार’ का पाठ’ किया गया। मुख्य अतिथि श्री मुकेश वर्मा द्वारा अपने संबोधन में उपिस्थत रचनाकरों का उत्कृष्ट रचनाओं के पठन के लिए प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री प्रियदर्शी खैरा द्वारा भी सभी साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों को कार्यक्रम हेतु समय देने व गुणवत्तापूर्ण रचना पाठ के लिए साधुवाद दिया। 

कार्यक्रम का संचालन चंद्रभान राही व आभार प्रदर्शन श्री अशोक व्यास द्वारा किया गया।  

सुदर्शन कुमार सोनी
कार्यकारी अघ्यक्ष भोजपाल साहित्य संस्थान
90-91 यशोदा विहार चूना भट्टी, भोपाल