चंद्रभान सितारे

चंद्रभान सितारे

चंद्रभान सितारे

मेरा नाम चंद्रभान सितारे है। मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज ज़िले में हुआ। मेरी प्रारंभिक शिक्षा वी• एम• के• इंटर कॉलेज, हंडिया, प्रयागराज से हुई। यहीं से मेरी साहित्यिक यात्रा की शुरूआत हुई। 

मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गणित और सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री और आईआईटी कानपुर से सांख्यिकी में परास्नातक की डिग्री प्राप्त की। वर्तमान में, मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग में शोध का छात्र हूँ। ये सभी शिक्षण संस्थानों ने मेरे साहित्यिक दृष्टिकोण को एक नया आयाम प्रदान किया है। मेरी ज़्यादातर रचनाएँ हमारे आसपास घटित होने वाली घटनाओं से प्रेरित होती हैं। जिसकी झलक आपको मेरे द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘उड़न-छू ख़्वाब’ में मिल जायेगी। यह पुस्तक एक कविता संग्रह है। जिसमें मेरी रचनाएँ तीन श्रेणियों में विभाजित हैं: 1. प्रेरणोक्ति, 2. व्यंग्योक्ति 3. प्रेमोक्ति। जो मेरे पाठकों को अत्यधिक पसंद आयी । यहाँ पर भी उसे प्रतिबिम्बित करने का प्रयास करूँगा । मैं अपनी रचनाओं के माध्यम से साहित्य कुंज के लेखकों एवं पाठकों के दिलों में भी जगह बनाना चाहता हूँ। आशा करता हूँ कि आपके स्नेह और आशीर्वाद की वृष्टि मुझ पर भी होगी।