ये तो कहा ही नहीं
राजू पाण्डेयअभी घंटा भर पहले ही तो
बॉर्डर से
आई लव यू बोला था
और चूमा था माथे को
वीडियो कॉल पे
बोला था रखना ईजा, बाबू
और बच्चों का ध्यान
फिर शाम को बात करूँगा
ये तो कहा ही नहीं
तू ही रखना अकेले
अब ध्यान सबका
बोल दो! बोल दो! ना भईया
झूठ है जो तुमने कहा
"वो अब नहीं रहे!"