उसे फिर से बुनना है

15-02-2020

उसे फिर से बुनना है

राजू पाण्डेय (अंक: 150, फरवरी द्वितीय, 2020 में प्रकाशित)

दिखती ये अँधेरी सी शाम है
अभी करना बहुत सा काम है
अभी वो कुछ भी कहें, सुनना है
जगह जगह से उधेड़ रखा है
उसे फिर से बुनना है


दूर से जो दिखते रसीले आम हैं
अंदर कुछ में कीड़े तमाम हैं
बस आँखें खोलकर चुनना है
जगह जगह से उधेड़ रखा है
उसे फिर से बुनना है।


सर्वधर्म समभाव वृक्ष प्यारा है
लगाया किसने जड़ पे आरा है
ढूँढ़ना है उसे जो घुनना है  
जगह जगह से उधेड़ रखा है
उसे फिर से बुनना है।


रंगहीन पानी  हुआ काला है
हवा तो ज़हर का प्याला है
लगायें पेड़, नहीं जंगल धुनना है
जगह जगह से उधेड़ रखा है
उसे फिर से बुनना है।


कुर्सी इंसा की, गधों का बोलबाला है
जिधर दलिया, बदले उधर ही पाला है
अब हमें "राजू" नायक चुनना है  
जगह जगह से उधेड़ रखा है
उसे फिर से बुनना है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें