ये धूपछाँव क्या है ये रोज़ोशब क्या है
डॉ. विजय कुमार सुखवानीये धूपछाँव क्या है ये रोज़ोशब क्या है
आखिर इस ज़िंदगी का सबब क्या है
मैं भी हूँ एक इंसाँ तू भी है एक इंसाँ
फिर ये कौम क्या है ये मज़हब क्या है
जब एक ही जमीं है और एक आसमाँ है
फिर ये तेरा रब क्या है मेरा रब क्या है
जो हो चुका है वो सबको पता है लेकिन
ये कौन जानता है कि होना कब क्या है
जब साथ इंसाँ के कुछ भी नहीं है जाता
इस तमाम भाग दौड़ का मतलब क्या है
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- ग़ज़ल
-
- अच्छे बुरे की पहचान मुश्किल हो गई है
- अब मकाँ होते हैं कभी घर हुआ करते थे
- इन्सान की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
- कहाँ गुज़ारा दिन कहाँ रात
- कुछ इस तरह से ज़िन्दगी को देखना
- दिल के लहू में
- ना मिली छाँव कहीं यूँ तो कई शज़र मिले
- ये धूपछाँव क्या है ये रोज़ोशब क्या है
- सब खामोश हैं यहाँ कोई आवाज नहीं करता
- साथ मेरे रही उम्र भर ज़िंदगी
- हम कहीं भी रहें माँ की दुआ साथ रहती है
- विडियो
-
- ऑडियो
-