सुरिंदर मास्टर साहब और पापड़-वड़ियों की दुकान
सुशांत सुप्रियतिलक नगर के सरकारी स्कूल में
इतिहास पढ़ाने वाले सुरिंदर मास्टर साहब को
मार डाला दंगाइयों ने सन् '84 में
पर अब भी जब वहाँ से गुज़रता हूँ
तो लगता है जैसे
वहाँ गुरुद्वारे के पास
पापड़-वड़ियों की अपनी दुकान पर
वड़ियाँ तोल रहे हों
पापड़ पैक कर रहे हों
स्कूल में हमें इतिहास पढ़ाने वाले
सुरिंदर मास्टर साहब
हालाँकि जब मैं उन्हें
'सत् श्री अकाल' कहने
उनके पास जाता हूँ तो
ग़ायब हो जाते हैं वे
" पुत्तर, बैठ जा
आज हम पढ़ेंगे नादिर शाह का
भारत पर हमला"
इतिहास पढ़ाते-पढ़ाते अचानक
एक दिन स्वयं इतिहास बन गए
सुरिंदर मास्टर साहब
बीसवीं सदी के आठवें दशक में
एक मनहूस दिन, दर्जनों नादिर शाहों ने
उन्हें पकड़ कर उनके केश कतल किए
फिर उनके गले में टायर डाल कर
उन्हें ज़िंदा जला दिया
यह ख़बर सुन कर
मैं कई दिनों तक
तेज़ बुख़ार में तपता रहा
जैसे इतिहास पढ़ाते समय
उसमें डूब जाते थे
सुरिंदर मास्टर साहब
वैसे ही पापड़-वड़ियों में
उनकी आत्मा बसती थी
आज भी पापड़-वड़ियाँ खाते हुए
मेरी आँखें भीग जाती हैं
मेरी स्मृतियों में
अब भी धड़कते हैं
सुरिंदर मास्टर साहब --
वे जो तिलक नगर के
सरकारी स्कूल में
हमें इतिहास पढ़ाते थे
वे जो प्यार से
'पुत्तर' कह कर
हमें बुलाते थे
और जिनकी पापड़-वड़ियों का
स्वाद अद्भुत था
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- 'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
- इधर से ही
- इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
- ईंट का गीत
- एक जलता हुआ दृश्य
- एक ठहरी हुई उम्र
- एक सजल संवेदना-सी
- किसान का हल
- ग़लती (सुशांत सुप्रिय)
- जब आँख खुली
- जो कहता था
- डरावनी बात
- धन्यवाद-ज्ञापन
- नरोदा पाटिया : गुजरात, 2002
- निमंत्रण
- फ़र्क
- बोलना
- बौड़म दास
- महा-गणित
- माँ
- यह सच है
- लौटना
- विडम्बना
- सुरिंदर मास्टर साहब और पापड़-वड़ियों की दुकान
- स्टिल-बॉर्न बेबी
- हक़ीक़त
- हर बार
- अनूदित कहानी
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-