हर बार
सुशांत सुप्रियहर बार
अपनी तड़पती छाया को
अकेला छोड़ कर
लौट आता हूँ मैं
जहाँ झूठ है, फ़रेब है, बेईमानी है, धोखा है -
हर बार अपने अस्तित्व को खींच कर
ले आता हूँ दर्द के इस पार
जैसे-तैसे एक नई शुरुआत करने
कुछ नए पल चुरा कर
फिर से जीने की कोशिश में
हर बार ढहता हूँ, बिखरता हूँ
किंतु हर हत्या के बाद
वहीं से जी उठता हूँ
जहाँ से मारा गया था
जहाँ से तोड़ा गया था
वहीं से घास की नई पत्ती-सा
फिर से उग आता हूँ
शिकार किए जाने के बाद भी
हर बार एक नई चिड़िया बन जाता हूँ
एक नया आकाश नापने के लिए ...
0 टिप्पणियाँ
कृपया टिप्पणी दें
लेखक की अन्य कृतियाँ
- कविता
-
- 'जो काल्पनिक कहानी नहीं है' की कथा
- इधर से ही
- इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं
- ईंट का गीत
- एक जलता हुआ दृश्य
- एक ठहरी हुई उम्र
- एक सजल संवेदना-सी
- किसान का हल
- ग़लती (सुशांत सुप्रिय)
- जब आँख खुली
- जो कहता था
- डरावनी बात
- धन्यवाद-ज्ञापन
- नरोदा पाटिया : गुजरात, 2002
- निमंत्रण
- फ़र्क
- बोलना
- बौड़म दास
- महा-गणित
- माँ
- यह सच है
- लौटना
- विडम्बना
- सुरिंदर मास्टर साहब और पापड़-वड़ियों की दुकान
- स्टिल-बॉर्न बेबी
- हक़ीक़त
- हर बार
- अनूदित कहानी
- कहानी
- विडियो
-
- ऑडियो
-