प्यार का रंग
मधुलिका मिश्रा
प्यार में
डूबी हैं
फ़िज़ाएँ
और ख़ुशी से
सजी हैं
चारों दिशाएँ।
हर ज़र्रे पे
चढ़ा है
इश्क़ का
नशा जबसे,
गुम हो गया
हर दर्द तबसे।
मरहमी हैं
प्यार की बातें,
जो हर ज़ख़्म
को भर दें,
बिन कुछ बोले
बिन कुछ माँगे
बस जहाँ को
अपने रंग में रँगें।