प्रेम का प्रतीक
मनोहर कुमार सिंहएक पेड़
जो लहराता
हुआ हो और
जिसकी शाखाएँ
पूरी तरह से
फली, फूली हों
जिसकी जड़ें भी
संभवतः ज़मीन को
मज़बूती से
जकड़ रखा हो
जिसकी अपने आप में
एक अलग पहचान हो
और वह पेड़
एक मामूली तूफ़ान
की वजह से
ज़मीं पर गिर जाए
तो क्या? वह पेड़
प्रतीक हो सकता है
एक सच्चे प्रेम का।