हमारी हिंदी
विवेक कुमार ‘विवेक’
हिंदी हमारी आन है,
हिंदी हमारी शान है,
हिंदी ही पहचान है,
यह मेरा अभिमान है।
हिंदी हिंदी हिंदी इस देश की
“आन बान और शान” है,
हिंदी में भाषा ही हमारी पहचान है,
हिंदी हमारे पूर्वजों का यह अभिमान है,
हिंदी भाषा ज्ञान का भंडार हम,
सबको मिलकर हिंदी को एक ऐसी
ऊँची उड़ान देनी है,
कि वह उड़ सके!
1 टिप्पणियाँ
-
अत्तिउत्तम kavita