अमृत कुंड
प्रो. पुष्पिता अवस्थीप्रेम के हठ योग में
जाग्रत है -
प्रेम की कुण्डलिनी।
रन्ध्र-रन्ध्र में
सिद्ध है - साधना
पोर-पोर
बना है - अमृत-कुंड।
प्रणय-सुषमा
प्रस्फुटित है -सुषुम्ना नाड़ी में
कि देह में
प्रवाहित है - अनगिनत नदियाँ।