आया है नवरात्रि का त्योहार

01-11-2023

आया है नवरात्रि का त्योहार

सोनल मंजू श्री ओमर (अंक: 240, नवम्बर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

आया है नवरात्रि का त्योहार। 
नवरात्रि में माँ का सजेगा दरबार। 
गली-गली गूँजेंगे भजन कीर्तन, 
माँ अंबे की होगी जय जयकार॥
 
आयी है होकर शेरों पर सवार। 
माता ने किये है सोलह शृंगार। 
लगे सौम्य सुंदर मुखड़ा माँ का, 
दिखता आँखों में असीम प्यार॥
 
माँ ने करने को भक्तों का उद्धार। 
नवरात्रि में लिये थे नौ अवतार। 
पाप जब बढ़ गया था दुष्टों का, 
किया था माँ ने असुरों का संहार॥
 
मेरा हृदय है मइया आपका द्वार। 
आपकी कृपा से होगा बेड़ा पार। 
सुख, समृद्ध, स्वस्थ हो प्रियजन, 
सुनो इतनी अर्ज़ करो उपकार॥
 
जगदम्बे अब फिर से लो अवतार। 
या भर दो बेटियों में शक्ति अपार। 
डाले जो कोई उनपर गन्दी नज़र, 
चंडी बनके कर दे दुष्टों का संहार॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

पुस्तक समीक्षा
सांस्कृतिक आलेख
कविता
सामाजिक आलेख
सिनेमा चर्चा
लघुकथा
यात्रा-संस्मरण
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में