युवा शक्ति जागो रे

15-08-2021

युवा शक्ति जागो रे

मईनुदीन कोहरी ’नाचीज़’ (अंक: 187, अगस्त द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

जागो-जागो, जागो रे जागो
सेवा का हथियार हाथ में
’मुझको नहीं तुझको’ के नारे से
दुखियों के दुःख दर्द को मिटाना है।
जागो रे . . . !
 
पर पीड़ा को मिल मिटाएँगे
एक दूजे के सहारे से आगे बढ़ना है
कष्ट ना पाए कोई दुखियारा
आओ अपने हाथों से देश बनाना है।
जागो रे . . . !
 
बच्चा-बच्चा समझे अपनी ज़िम्मेदारी
गाँव-गली में अनपढ़ रहे न कोई
शिक्षा की अलख जगाने को
आओ मिलकर ज्योत से ज्योत जलाएँ।
जागो रे . . . !
 
जन-जन को राष्ट्र हित में आना है
कुरीतियों को मिल जड़ से मिटाना है
विकास की गंगा बहाने की ख़ातिर
बस्ती-बस्ती सेवा की अलख जगाना है।
जागो रे . . . !
 
अपनी ताक़त को तुम पहचानो
आओ सेवा की मशाल जलाएँ
युवा-शक्ति के हाथों देश बदलने
जागो देश के युवा-युवती जागो।
जागो रे . . . !

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें