मैं ख़्वाब सहलाता रहा

14-10-2016

मैं ख़्वाब सहलाता रहा

सन्तोष कुमार प्रसाद

मै ख़्वाब सहलाता रहा
सपनों की उड़ान भरने की ख़ातिर
जागा तो पैरों की ज़मीं ग़ायब मिली
ग़ायब हुई या चूहों ने कतरन की
कतरन की या काट खाया
बोझिल मन थका तन सोचता रहा
सपने पंख फैला उड़ चले
अँधेरों से सर टकराया, सपने चूर हुए
मैं बातें करता था, सपनों की
बातें बुनता था सपनों की
जब सपने चूर हुए
मन आहत हुआ, पथ भ्रमित हुआ
प्रकाश ढूँढता रहा, पथ पर जाने को
अँधेरों ने जीवन में दस्तक दी
पर मैं न हारूँगा,
जीवन पथ पर बढ़ता जाऊँगा
परवाह न करूँगा अँधेरों की
मैं ख़्वाब सहलाता रहूँगा
उड़ान भरूँगा, हुंकार भरूँगा
मैं फ़र्श से अर्श तक का सफ़र करूँगा

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें