बाढ़

मनोहर कुमार सिंह (अंक: 161, अगस्त प्रथम, 2020 में प्रकाशित)

क्यों आती है यह बाढ़
कौन है इसका ज़िम्मेवार
नदी नहर  या सरकार
होती है कितनी तबाही
जाती है कितनों की जान
अपनों को खो देते हैं जो
काटते हैं कैसे दिन चार
भूखे रह जाते हैं पीड़ित
खाने को नहीं मिलता आहार
कौन है इसका ज़िम्मेवार
आम जनता या सरकार


राहत सामग्री देती है सरकार
पहुँच नहीं पाती पीड़ितों के द्वार
घपला हो जाता है अनाज
पहनने को नहीं मिलता लिबास
कौन है इसका ज़िम्मेवार
भ्रष्ट प्रशासन या सरकार
कितने बांध हो जाते है ध्वस्त
कितने घर हो जाते हैं पस्त
करोड़ों ख़र्च हो जाता है बेकार
कौन है इसका ज़िम्मेवार
नदी नहर या सरकार।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें