विमोचन का मौक़ा पाकर बच्चे हुए ख़ुश

28 Apr, 2022

अभिनव बालमन के 46वें अंक का हुआ विमोचन

  • संजीव शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
    संजीव शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
  • श्वेता शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
    श्वेता शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे

विमोचन का मौक़ा पाकर बच्चे हुए ख़ुश

अभिनव बालमन के 46वें अंक का हुआ विमोचन

 

अलीगढ़। बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ के नए अंक का विमोचन अतरौली के राजमार्गपुर के शासकीय संविलियन विद्यालय के बच्चों द्वारा किया गया। विद्यालय के बच्चे सुहाना, हेमलता, गोविंद, जितेंद्र एवं ज्योति ने विमोचन किया। विमोचन के मौक़े को पाकर बच्चे अत्यंत प्रसन्न नज़र आये। 

अभिनव बालमन पिछले 13 वर्षों के निरंतर बच्चों को रचनात्मकता के लिए प्रोत्साहित करने वाली पत्रिका है, जिसमें बच्चे स्वयं कविता, कहानी, चित्रकला, संस्मरण आदि विधाओं में रचकर अपनी रचनात्मकता को परिष्कृत करते हैं। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा ने कहा कि पत्रिका को पाकर सभी बच्चे प्रफुल्लित हैं। बच्चों को बाल साहित्य से जोड़ने का निरन्तर प्रयास रहता है। ‘अभिनव बालमन’ से जुड़कर निश्चित ही बच्चों को रचनात्मक लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विविध पठन गतिविधियों में ‘अभिनव बालमन पत्रिका’ में प्रकाशित कहानियाँ, कविताएँ एवं अन्य विषय वस्तु बेहद उपयोगी हैं। जिनका प्रयोग विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है। 

इस अवसर पर श्वेता शर्मा का विषेश योगदान रहा। 

अभिनव बालमन के 46वें अंक का हुआ विमोचन

  • संजीव शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
    संजीव शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
  • श्वेता शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे
    श्वेता शर्मा के साथ विमोचन करते बच्चे