टॉफ़ी, मिठाई और रंगों को लेकर रच दी कहानियाँ

05 Dec, 2022

मिशन इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में ‘मिलकर बुनें कहानी’ का आयोजन

टॉफ़ी, मिठाई और रंगों को लेकर रच दी कहानियाँ

अलीगढ़। 

बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ द्वारा सूतमिल चौराहे स्थित मिशन इंटरनेशनल स्कूल में ‘मिलकर बुनें कहानी’ का आयोजन किया गया। 

अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने बच्चों से कविता और कहानी के रचने के बारे में बातचीत की। साथ ही कहानी कैसे बुनें इस का प्रयास बच्चों द्वारा किया गया। 

अपने आसपास की चीज़ों में घटनाओं में कहानी कैसे तलाशें इस पर बातचीत हुई और बच्चों ने कहानियों के आइडिया दिए। किसी ने टॉफियों के संसार की कहानी का इंडिया दिया किसी ने मिठाइयों का, किसान का, चिड़ियों की दोस्ती का और किसी ने रंग की बातचीत को लेकर कहानी के आइडिया दिए। जिस पर सभी बच्चों ने बाद में कहानियों को बुनने की कोशिश की। 

इस अवसर पर प्रबन्धक आशीष शर्मा ने कहा कि बच्चों ने कविता एवं कहानी लेखन में जिस तरह रुचि के साथ सहभागिता की है वह प्रशंसनीय है। 

प्रधानाचार्या शीतल शर्मा ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छी कविता और कहानियों की रचना की है। निश्चित ही इस तरह उनकी रचनात्मकता में निखार आएगा। 

कार्यक्रम में अभिनव बालमन के लखन एवं विद्यालय के शिक्षक हनी कश्यप का महत्त्वपूर्ण सहयोग रहा। 

मिशन इंटरनेशनल स्कूल, अलीगढ़ में ‘मिलकर बुनें कहानी’ का आयोजन