
अभिनव बालमन का किया गया निःशुल्क वितरण
आगरा। ताजगंज नगर क्षेत्र के ’प्राथमिक विद्यालय- सौहल्ला’ में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को उमाशंकर जेटली द्वारा निःशुल्क बाल रचनाकारों की राष्ट्रीय पत्रिका ‘अभिनव बालमन’ का वितरण किया गया। आज के समय में बाल साहित्य के प्रति रुचि जगाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जाते हैं। साहित्य छपता बहुत है परन्तु बच्चों तक उतना नहीं पहुँचता जितना उसे पहुँचना चाहिए। ऐसे में बच्चों के साहित्य को निःशुल्क बच्चों के बीच वितरित करने का कार्य उमाशंकर जेटली द्वारा निरन्तर किया जाना सुखद है।
इस कार्य के लिए अभिनव बालमन के संपादक निश्चल ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अगर इस तरह उपहार में पत्रिका दी जाएँ तो बच्चों का साहित्य के प्रति लगाव भी बढ़ेगा जो कि बच्चों को रचनात्मकता की ओर ले जाने में सार्थक होगा।