डॉ. तबस्सुम जहां

डॉ.  तबस्सुम जहां

डॉ. तबस्सुम जहां

डॉ. तबस्सुम जहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली से हिंदी में पीएच.डी. हैं। इन्होंने अपने लेखन का आरंभ कविताओं से किया। डॉ. निर्मला गर्ग संपादित पुस्तक ‘दूसरी हिंदी’ में इनकी भी कविताएँ संकलित हैं। इनकी प्रथम लघुकथा ‘औलाद का सुख’ चौथी दुनिया समाचार पत्र में छपी। इसके बाद समय-समय पर अनेक कहानियाँ, लघुकथाएँ, कविताएँ, पुस्तक समीक्षा, फ़िल्म समीक्षा, आलेख, आलोचनात्मक समीक्षा देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं जैसे सदभावना दर्पण, पुरवाई (ब्रिटेन), नेशनल एक्सप्रेस, सामायिक सरस्वती, विश्वगाथा, आगमन, अनुस्वार, लोकस्वामी, लोकमत, मुस्लिम टुडे, चौथी दुनिया, भारत भास्कर, दैनिक भास्कर, अमृतविचार, विशेष दृष्टि में प्रकाशित हों चुकी हैं। अभी यह अंतरराष्ट्रीय मासिक पत्रिका "साहित्य मेघ" में सहसंपादक के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की पी.आर. के रूप में नियुक्त हैं। आज यह सफ़ल युवा कहानीकार, आलोचक और फ़िल्म समीक्षक के रूप में भी प्रतिष्ठित हैं।