
स्नेह सिंघवी
मेरा जन्म उदयपुर राजस्थान में हुआ एवं राजस्थान विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। विद्यार्थी जीवन से ही मुझे कविता लिखने में रुचि रही है। आजकल मैंने इंग्लिश में भी लिखना शुरू किया है। मेरी हिंदी कविताएँ स्थानीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। इंग्लिश कविताएँ ‘वर्ड प्ले ‘ एवं ‘रिवर ऑफ़ ड्रीम्स ‘में प्रकाशित हुई हैं। मेरी एक पुस्तक ‘बकेट ऑफ़ ट्रेज़र्स’ इंग्लिश में प्रकाशित हो चुकी है । आजकल मेरा निवास न्यूमार्केट (ओंटेरियो) कैनेडा में है।