आलोक शंकर

आलोक शंकर

आलोक शंकर

जन्म बिहार के चम्पारण जिले के गाँव रामपुरवा में हुआ। बचपन गाँव और फ़िर पास के शहर मोतिहारी मेँ बीता। विकास विद्यालय, राँची में स्कूल की पढ़ाई और कोचीन विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की। कवितायें स्कूल से ही लिखता था,  विद्यालय की पाक्षिक पत्रिका 'विकास वाणी' का संपादन। कुछ कवितायें अनुभूति में प्रकाशित । हिन्द-युग्म पर प्रथम 'यूनिकवि और पाठक प्रतियोगिता' में विजेता घोषित और तब से हिन्द युग्म का स्थायी कवि हूँ । अभी CISCO SYSTEMS में सॉफ़्टवेयर इंजीनियर।

लेखक की कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में

पुस्तकें