साँसों की अनसुनी कहानी 

01-12-2023

साँसों की अनसुनी कहानी 

प्रणति ठाकुर (अंक: 242, दिसंबर प्रथम, 2023 में प्रकाशित)

 

साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . .
तुम फागुन में, तुम सावन में, 
तुम भावों के आप्लावन में
तुम कलियों में, तुम फूलों में, 
तुम जग के हर इक कण-कण में
तुमको अपने अंतस् रख कर, 
तुम्हें रिझाने को सजती हूँ . . .
साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . .
 
तुम ही राहें, तुम ही मंज़िल
तुम दरिया हो, तुम ही साहिल
तुम ही घायल, तुम्हीं हो क़ातिल
तुम ही ज़ाया, तुम ही हासिल, 
रोम-रोम में तुम्हें समा कर 
तुम्हें दिखाने को नचती हूँ . . .
साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . . 
 
तुम साँसों में, तुम धड़कन में, 
तुम चाहत में, तुम अर्पण में, 
तुम रजनी की नीरवता हो
तुम सुबह के कोलाहल में
ब्रह्म-नाद तेरा उर में भर 
तुम्हें सुनाने को बजती हूँ
साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . .
 
तुम अंतर्मन की सीमा हो
तुम साँसों की मधु-वीणा हो
तुम पूजा की पावन थाली
तुम्हीं सखा, तुम ही हो आली 
तुमको अपने स्वप्नों में धर
तुम्हें बुलाने को चलती हूँ . . .
साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . .
साँसों की अनसुनी कहानी तुम्हें सुनाने को रचती हूँ . . .  

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में