चाहतों ने सजाया है मेला
मन की उड़ान और फैलाव
नज़रों में समेटने की
तमाम कोशिश
बच्चों ने भी
बसाया है मेला
अंगुलियाँ थामे
पैरों का रेला,
सामान समेटे
बिखर रहा था मैं
स्टॉल-दर-स्टॉल पर
कान लगाए
हाँ, नहीं के सवाल उलझाएँ,
कशमकश
खुशी का सौदा है,
मुस्कुरा कर लूटना है
हद यह है
कि जीतने के दावे
दोनों ने किये हैं
हार तो
उस अँधेरे कोने की हुई
जहाँ
मिट्टी के खिलोने वाला खड़ा था।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में