मैंने हर ओर देखा है
पल-पल
मुखौटे उतारता रहा
तलाशता रहा
नज़र-नज़र
दर्पण झूठ ना बोले
मैं वहाँ नहीं था
अक्ष दर अक्ष
प्याज़ की परतों सी
खुलती रही सीमा
समय की
निभाये हैं बंधन रिश्तों के
शहर, घर-घर,
बदलता रहा मंज़र
पर न सका सँभल
आसमां और एक गुज़रा है
टिमटिमाती रोशनी
तारों की
इधर-उधर
अंधेरे स्याह में पाया
अपने को
बन्द आँखों में
मैंने
रोशन जहाँ पाया
मैं वहीं था . . .वही था।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में