मनोविकार
मोहित त्रिपाठीउठता जब शत्रु मनोविकार
फैल भयंकर दावानल-सा। 
काम, क्रोध, लोभ, मोह से
संचित पुण्यों को झुलसा। 
 
मन से उपजा वाणी में उतरा 
करता दूषित आचार-विचार। 
व्यक्तित्व, चरित्र पतन-कारक
करता जन-मानस को दो चार 
 
उठता जब शत्रु मनोविकार।