कर्तव्य
अमितामरने से पहले जीने का
और जीने से पहले मरने का
कर्तव्य निभाना पड़ता है।
कई बार अनेक ज़िंदगियाँ
एक साथ जीने का
कर्तव्य निभाना पड़ता है।
चीखती आवाज़ों की पुकार बन
कभी रूँधे आवाज़ का गला बन
कर्तव्य निभाना पड़ता है।
पिता बन बेटे की ख़्वाहिश पूरी करने का
बेटा बन पिता की ख़्वाहिश पूरी करने का
कर्तव्य निभाना पड़ता है।