सुबह शाम
घड़ी से पहले
कमरे के मुहाने ठुकी कील में
टँगा झोला बिना हवा
काँपता
तैयार कर देता है
नित्य निष्क्रमण के लिए।
इसकी साँस और फांस बड़ी गहरी है।
शायद मैं बिना झोले का
कभी पहचान न पा सकूँगा
मेरे बच्चे
मेरी पत्नी खोजते रहें जी भर /जीवन भर
जानते हुए क्या जान पाये?
गनीमत कि दोस्त नहीं हुए।
झोले ने इस लत से उबारा है।
बचपन का साथी
पिता की थाती
अपने नौ दशकों की टिमटिमाती आँखों से
किसी अपनों को अब नहीं देख पाते
सिवा मुझे मेरे झोले के साथ।
मेरी आवारगी /मेरी बंदगी
मेरी नफ़ासत /मेरी गंदगी
मेरी खुशहाली / मेरी कंगाली
मेरी चुगलखोरी /मेरी दलाली
मेरा बड़प्पन /मेरी हीनता
मेरी उदारता / मेरी कृपणता
मेरा विषाद /मेरा अवसाद
अंतहीन मेरा /अंतहीन मेरी
संसार का पाया /संसार का खोया
बहुत जतन से मुझे
मेरे घर को रोज़ सँभाल रखता है –
झोला
दरअसल इसका होना इसके लिए नहीं
घर की उस कील के लिए तो है ही
जो इसके बिना नंगा है।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में