जीवन के लिए ओपेनहाइमर

15-05-2025

जीवन के लिए ओपेनहाइमर

प्रतीक झा ‘ओप्पी’ (अंक: 277, मई द्वितीय, 2025 में प्रकाशित)

 

विद्यार्थियों में
आत्महत्या रोकने का एक प्रभावी उपाय है—
उनकी पाठ्यपुस्तकों में ओपेनहाइमर की जीवनी रखना
जिसने अपने अध्ययन काल में
आत्महत्या का विचार किया
मगर भविष्य में
इतिहास में अमर हुआ
विज्ञान के सर्वोच्च शिखर तक पहुँचा
प्रेरक कथाओं में सबसे प्रबल उदाहरण है—
परमाणु बम के जनक का जीवन और संघर्ष
जो विभिन्न क्षेत्रों में
प्रेरणा का अटूट स्रोत है
बालकों के जीवन निर्माण के लिए
दुनिया के प्रत्येक शिक्षा विभाग को
इस प्रेरणा का अनुसरण अवश्य करना चाहिए। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें