गोष्ठियों के गलियारों में
कार्यक्रमों के पैमानों में
शोध पत्रों के किनारों में
सभाओं में सेमिनारों में
चिन्तन सचमुच महान है
देश के भविष्य का सवाल है
पर ये सब दीवारों में बन्द फ़िलहाल है
क्योंकि
जिसके दर्द से ये बेहाल है
वो खानों कारखानों में
कबाड़ के अम्बारों में
फुटपाथ के किनारों में धूप के अंगारों में
शीत के प्रहारों में
और वर्षा की बौछारों में हैरान है। 

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

कविता
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में