बर्बाद ज़माने को गोया
पंकज 'होशियारपुरी'बर्बाद ज़माने को गोया
तौफ़ीक कहाँ आबादी की
जिस दर्द को बँधन कहते हैं
वही राह मेरी आज़ादी की
न देख मेरी रुसवाई को
तू देख गिरेबाँ में अपने
हर अश्क़ है कोहेनूर मेरा
हर आह मेरी शाहज़ादी सी
न जाने कौन ख़ता थी वो
कि सज़ा उम्र की पाई है
क्यूँ यार को रुसवा कर बैठे
क्या वज़ह थी मेरी बर्बादी की
मुझ को यकीँ है वादे पर
वो तेरा वस्ल-ए-कयामत का वादा
मेरा निकलेगा जनाज़ा कुछ ऐसे
हो धूम किसी की शादी की
यार ज़माना वखवा हैं
दिल याँ रखूं या वाँ रखूँ
या उल्झन को सुलझा दे इस
या सुने दुआ फरियादी की