बच्चा ही अच्छा
नरेन्द्र सिंह ‘नीहार’
क्या-क्या सपने देख रही हैं,
ये सपनीली आँखें।
ज़रा ठहर ओ मेरे बचपन!
दोस्त मेरे ओ बाँके।
बड़ा नहीं बनना चाहूँ मैं,
छोटा ही अच्छा हूँ।
सबका प्यारा राजदुलारा,
नटखट हूँ, बच्चा हूँ।
माँ का बेटू, बहन का छोटू,
आलस मुझे अखरता।
पापा की आँखों का तारा,
धमाचौकड़ी करता।
दिनभर खेलकूद औ मस्ती,
बहे प्यार की गंगा।
खाना-पीना, मौज मनाना,
बचपन है अतरंगा।