ऐसा पहली बार नहीं हुआ था
दीपक पाटीदारकई बार देखा था उन्होंने पंचांग
फिर भी मन में
एक संशय रह ही गया था
आख़िरकार
एक अच्छे मुहूर्त को देख
वे चलने को निकले ही थे कि
फड़फड़ा दिए थे कान
एक कुत्ते ने राह में
और वे खड़े रह गए थे वहीं
ऐसा पहली बार नहीं हुआ था
कि अपने मन के डर को उन्होंने
किया था बयां
किसी बेज़ुबां पर
कई बार बिल्लियाँ
उनका रास्ता काट चुकी थीं।