आधी नींद में

17-12-2015

आधी नींद में

दीपक पाटीदार

बाहर हर तरफ शोर है
मैं भीतर सोया हूँ

कुछ धुँधले से सपने देख रहा हूँ 
और मुझे बाहर का शोर भी
सुनाई दे रहा है

नींद इस बात को लेकर 
भरम में है कि
मैं जाग रहा हूँ
या फिर सो रहा हूँ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें