अभी रुको हवा को आने दो

15-08-2021

अभी रुको हवा को आने दो

डॉ. मोहन बैरागी (अंक: 187, अगस्त द्वितीय, 2021 में प्रकाशित)

अभी रुको बादल छट जाने दो
अभी रुको हवा को आने दो
 
ठहरे अधरों में गहरी बड़ी प्यास है
इन आँखों के समंदर सभी उदास हैं
ख़ुशियों के जैसे उम्रभर उपवास हैं
जीवन सभी के अनपढ़े उपन्यास हैं
 
अभी ज़रा तम को गहराने दो
अभी रुको हवा को आने दो
 
भोर जो लालिमा का बस आभास है
ख़ुशियाँ तो जैसे राम का वनवास है
यह देह हड्डियों पंजरों का विन्यास है
दुख मनुष्यता के हिस्से का ही त्रास है
 
अभी घटा को बरस जाने दो
अभी रुको हवा को आने दो
 
चाहे ख़ुशियाँ गयीं चली जो संन्यास है
ठहरेगीं अधरों में आँखों में विश्वास है
चक्र सब चले जो जीवन का व्यास है
चमकेगी जैसे चमकता अमलतास है
 
अभी चमन को महक जाने दो
अभी रुको हवा को आने दो

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें