आस्था (प्रकाश चण्डालिया)

19-11-2008

आस्था (प्रकाश चण्डालिया)

प्रकाश चण्डालिया

एक मकान
बिल्कुल सुनसान
एकदम वीरान
पड़ा है खण्डहर सा।
नुक्कड़ पे
बन्द और बेसुध
खड़ी है एक झुलसी दुकान।
न जाने क्यूँ
वहाँ आते हैं लोग, फिर भी
और देखते हैं नज़ारा, करते हैं चढ़ावा।
श्मशान के उस पार है वह।
भयावह, शायद कोई शिवालय...
सूर्य की अलसाई किरणों सा
चमकता कहाँ है वह अब।
नतमस्तक होता है आदमी
फिर भी
न जाने क्यूँ।

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें