आँखें
डॉ. सुरेन्द्र वर्मादेखी हमने
भाँति भाँति की आँखें
हँसती रोतीं
झिलमिलाती
मुसकुराती शोख
तैरती आँखें
व्यथित आँखें
झेलती अतिचार
अवश आँखें
बूँद अश्रु की
ठिठकी पलक पे
बह न पाई
भाँति भाँति के
देखा करती दृश्य
दृष्टा है आँख
कह न पाई
देखती चुपचाप
बेबस आँख
डबडबाती
इतराती डूबती
झील सी आँखें
कातर आँखें
रोती भीख माँगती
याचक आँखें