सदा रहे ऋतुराज

28-01-2009

सदा रहे ऋतुराज

डॉ. यू. एस. आनन्द

ऐसा कुछ मत कीजिए, जिससे बढ़े तनाव।
सबको अपना मान कर, फैलाएँ सद्‌भाव॥

जप-तप, पूजा-पाठ से, मिटे नहीं संताप।
अनुरागी हो मन यदि, धुल जाए सब पाप॥

सद्भावों से फैलता, भाईचारा प्यार।
कदम बढ़ाकर देख लो, लोग सभी तैयार॥

सहज, सरल हो ज़िन्दगी, मन में उच्च विचार।
मुट्ठी में हो जायेगा, यह सारा संसार॥

दुर्लभ हो गए आजकल, अच्छे-सच्चे लोग।
मिल जाएँ तो मान लो, इसे सुखद संयोग॥

सदाचार, सत्कर्म का, रखते हैं जो ध्यान।
कहलाते वे संत जन, पाते जग में मान॥

करे भलाई जो सदा, वह सच्चा इंसान।
आलोकित करते सदा, उसका पथ भगवान॥

शील, विनय, संयम बिना, मानव है बेकार।
मान-शान की जिन्दगी, मिलती उसे उधार॥

आशा औ उत्साह की, फसल उगाएँ आज।
नैतिकता फूले-फले, सदा रहे ऋतुराज॥

मनुज-मनुज में प्यार हो, फैले स्नेह सुगंध।
आओ मिलजुल हम करें, ऐसा नव अनुबंध॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें