कुंभ के बाद

01-06-2019

कुंभ के बाद

प्रभांशु कुमार

कुंभ के बाद
क्या रहेगा यहाँ
नावों और चप्पुओं के शोक संवाद के अलावा
गंगा जल में तैरता अतीत और
ढेर सारी स्मृतियाँ
रेत के फैलावों में
सिर्फ़ भूली बिसरी यादों
पूजा पाठ धूप दीप नैवेद्य
होम अगियार की भूरी राख में
कुंभ की याद बची रह जायेंगी
उजड़ जायेंगे
आलीशान तम्बुओं के महल
देवदूत नहीं होंगे
नहीं होंगे उनके आशीर्वाद
न अख़बारों में प्रकाशित तस्वीरें
न सियासी वक्तव्य
हर तरफ़ दिखेंगे
रेत पर क़ीमती कारों के निशान
आकाश और पृथ्वी के बीच
उनकी यादों में बचें होंगे
ताज़े सुनहरे गुलाब
धीरे-धीरे कुंभ की याद पर 
धूल की एक परत जम चुकी होगी
नदी के किनारे उल्टी पड़ी नाव
उसमें जमी होगी घास 
चिलम के टुकड़े और
सिगरेट के धुँए, दोने, पत्तल
पूछ रहे होंगे कुंभ का पता
प्रवासी पक्षी चलें जायेंगे
वैसे ही बचा रहेगा
संगम के पानी में
आस्था का रसायन॥

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें