दूध पी के भी नाग डसते हैं

27-01-2008

दूध पी के भी नाग डसते हैं

नीरज गोस्वामी

ये न समझो के अश्क सस्ते हैं
जान लेकर के ही बरसते हैं

दलदली है ज़मीन चाहत की
लोग क्यों जाके इसपे बसते हैं

टूटते गर करें ज़रा कोशिश
आज कल के ऊसूल खस्ते हैं

घाव अपने दिया करें हैं जो
वो न भरते सदैव रिसते हैं

यार आदत बदल नहीं सकते
दूध पी के भी नाग डसते हैं

एक चक्की कहें सियासत को
लोग भोले गरीब पिसते हैं

है बड़ी दूर प्यार की मंजिल
खार वाले जनाब रस्ते हैं

जिनमें विश्वास की कमी होती
वो जबीं सबके दर पे घिसते हैं

नाते रिश्ते हैं रेत से "नीरज"
हम जिन्हें मुटठियों में कसते हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में