आए मुश्किल

15-07-2007

आए मुश्किल

नीरज गोस्वामी

आए मुश्किल मगर जो हँसते हैं
रब उसी के तो दिल में बसते हैं


चाहतें सच कहूँ तो दलदल हैं
जो गिरे फिर ना वो उभरते हैं


उसकी आँखों की झील में देखो
रंग बिरंगे कँवल से खिलते हैं


घाव हमको मिले जो अपनों से
वो ना भरते हमेशा रिसते हैं


चाहे जितना पिला दें दूध इन्हें
नाग सब भूल कर के डसते हैं


एक दिन तय है यार जाने का
आप हर रोज काहे मरते हैं


रिश्ते नाते हैं रेत से नीरज
हम जिन्हें मुट्ठियों में कसते हैं

0 टिप्पणियाँ

कृपया टिप्पणी दें

लेखक की अन्य कृतियाँ

ग़ज़ल
विडियो
ऑडियो

विशेषांक में