शार्दुला नोगाजा (झा) 

शार्दुला नोगाजा (झा) 

शार्दुला नोगाजा (झा) 

जन्म: मधुबनी, बिहार, सितम्बर 1968
शिक्षा: बी.ई. (विद्युत आभियांत्रिकी) कोटा से किया। जर्मनी से एम.एस. (कंप्यूटेशनल आभियांत्रिकी) किया। अधिकांश जीवन (25साल) कोटा, राजस्थान में बिताया। 
संप्रति: पिछ्ले क़रीब साढ़े तीन सालों से (मई 2005 से) सिंगापुर में कार्यरत। पेशे से इन्जीनीयर, मन से कवयित्री! 
लेखन: पहली कविता शायद पाँचवीं कक्षा में लिखी थी! कविता लिखने की प्रेरणा अपनी माँ, बहनों और हिन्दी के अध्यापक शृंगी सर से मिली। स्कूल-कालेज में ख़ूब लिखा, वहाँ की पत्रिकाएँ एडिट कीं, ख़ूब कविता, वाद-विवाद आदि में हिस्सा लिया। फिर 1999 में लिखना शुरू किया, उनमें से कुछ कवितायें “अनुभूति” ई-मेगज़ीन पे प्रकाशित। 
http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/s/shardula/index.htm
विशेष: ‘ई-कविता याहू ग्रुप’ की सितम्बर 2008 से सक्रिय मेम्बर। अब हर हफ़्ते कई कवितायें लिखती हैं। वहाँ देश-विदेश के हिन्दी कवियों का काफ़ी अच्छा सहयोग और प्रोत्साहन मिल रहा है!