![निर्मल गुप्त](https://sahityakunj.net/uploads/authors/NirmalGupt.jpg)
निर्मल गुप्त
जन्म : ३ अप्रैल पानागढ़ (पश्चिम बंगाल) में उस दिन जब काली आंधी आई थी। सम्भवत: बीती शताब्दी के छठे दशक में किसी साल
शिक्षा : एम.ए.(इतिहास), मेरठ विश्वविद्यालय, मेरठ
प्रकाशन :
बाल कथा संग्रह
-
पापा सिर्फ़ सोच सकते हैं
व्यंग्य संग्रह
-
एक शहर किस्सों भरा
-
इस बहुरुपिया समय
कविता संग्रह
-
मैं जरा जल्दी में हूँ
इसके अतिरिक्त देश की सभी लगभग प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में कहानियाँ, बाल कहानियाँ, व्यंग्य एवं कविताएँ प्रकाशित। कुछ कविताओं और कहानियों का अँग्रेज़ी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओँ में अनुवाद
संप्रति : स्वतंत्र लेखन