मिथुन राम

मिथुन राम

मिथुन राम

 

मिथुन राम का जन्म पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा कोलकाता के ही संत रविदास हाई स्कूल तथा आदर्श हिंदी विद्यालय से प्राप्त हुई। आपने अपनी स्नातक (हिन्दी ऑनर्स) की डिग्री कोलकाता के सुप्रसिद्ध महाराजा मनिंद्र चंद्र कॉलेज (कलकत्ता विश्वविद्यालय) से हासिल की है। आपने हिन्दी में ही स्नातकोत्तर तथा एम.फिल. (शरतचंद्र के उपनयासों पर केंद्रित फ़िल्मों का सामाजिक अध्ययन) की डिग्री कलकत्ता विश्वविद्यालय से हासिल की है। आपने शिक्षाशास्त्र में स्नातक (बी.एड.) बोइंच्छी कॉलेज (वर्दमान यूनिवर्सिटी) से पूरी की है और स्नातकोत्तर डिप्लोमा (अनुवाद) इग्नू से की है। आप राज्य पात्रता परीक्षा (SET) हिन्दी विषय में उत्तीर्ण हैं। लघु अवधि के लिए आप कोलकाता के बिशप जार्ज मिशन स्कूल में हिन्दी अतिथि शिक्षक के तौर पर कार्य कर चुके हैं। आप कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में भाग ले चुके हैं और पेपर प्रेसेंट भी कर चुके हैं। अक़्सर आपकी रचनाएँ पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। संप्रति में आप लेखन कार्य के साथ-साथ बाबा साहब अंबेडकर शिक्षा विश्वविद्यालय (पूर्व वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, एजुकेशन प्लानिंग एंड एड्मिनिसट्रेशन) में प्रशासनिक विभाग में कार्यरत हैं।