![अर्चना अग्रवाल](https://sahityakunj.net/uploads/authors/Archna-Aggarwal.png)
अर्चना अग्रवाल
मैं, अर्चना, पेशे से एक अध्यापिका हूँ। मैं NGOs के साथ मिलकर सुविधा से वंचित बच्चों को आगे बढ़ाने में अपना छोटा सा योगदान देने की कोशिश करती हूँ। मैंने Raasta जैसी NGOs के साथ काम किया है। लिखना मेरा शौक भी है, और जीने का सारांश भी। आज से पहले कई पत्रिकाओं में मेरी कविताएँ प्रकाशित हुई हैं। Sab TV पर आने वाले show 'वाह वाह' में भी मेरी कविताएँ सम्मिलित की गयी हैं।