अमित कुमार लाडी

अमित कुमार लाडी

अमित कुमार लाडी

जन्म: नवंबर, 1975 को गाँव जंडियाला गुरु, ज़िला अमृतसर में हुआ। 
शिक्षा: 10+2 के पश्चात सिविल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा, कंप्यूटर साइंस में ऐन.आई.आई.टी. (NIIT) से एक वर्षीय डिप्लोमा, नई दिल्ली से बाईबल कोर्स
प्रकाशित रचनाएँ: पंजाबी और हिन्दी में गीत, ग़ज़लें, कविताएँ, कहानियाँ, लघुकथाएँ, बाल रचनाएँ, हास्य व्यंग्य, विभिन्न विषयों पर आधारित आलेख आदि रचनाएँ विभिन्न समाचार पत्रों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और आज भी लगातार प्रकाशित हो रही हैं। इसके अलावा विभिन्न समाचार पत्रों में संपादक के नाम पत्र भी प्रकाशित होते रहते हैं। 
इसके अलावा दूसरे लेखकों द्वारा संपादित की गई कई पुस्तकों में मेरी रचनाएँ शामिल हैं
प्रकाशित पुस्तकें:    
लघुकथा संग्रह: पंजाबी में प्रकाशित लघुकथा संग्रह “छीए ही घी में“
कंप्यूटर बुक: पंजाबी में प्रकाशित कंप्यूटर जानकारी से संबंधित पुस्तक “कंप्यूटर गाईड“
संपादन कार्य: साहित्यिक सांस्कृतिक पंजाबी मासिक पत्रिका “आलराऊँड” का मुख्य संपादक हूँ। मैं यह पत्रिका फरवरी, 2004 से प्रकाशित कर रहा हूँ। 
रुचि: पंजाबी और हिन्दी में पढ़ना और लिखना। 
उद्देश्य: समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को जड़ से ख़त्म करना। लोगों को साहित्य के साथ जोड़ना। 
सम्मान: अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं, लेकिन दो पुरस्कार विशेष हैं। पहला, जनवरी 2006 में टैक्समो कंपनी के डीलर श्री परवीर कुमार छाबड़ा ने यादगार के रूप में एक यादगारी चिह्न दे कर सम्मानित किया था और दूसरा, जुलाई 2007 में रिटा. चीफ कमिश्नर इन्कम टैक्स श्री एस.जे.एस. पाल ने मेरे साहित्यिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुझे अमृतसर में अपनी कुछ पुस्तकें और सिरोपा दे कर सम्मानित किया था।